बाजपट्टी।स्टेशन परिसर के समीप एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव को लेकर संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जारी आमरण अनशन रविवार को समाप्त कर दिया गया।आमरण अनशन पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा उर्फ संजय से समस्तीपुर डीआरएम ज्योति प्रकाश ने वार्तालाप किया। उन्होंने बताया कि हमारी दो प्रमुख मागों में दरभंगा पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव शामिल है।
डीआरएम ने कहा बातों पर किया जाएगा कार्य
डीआरएम ने कहा कि आपकी मांगों पर कार्य किया जाएगा।और जल्द ही इसका असर देखने को मिलेगा।धरना स्थल पर जाने से पहले डीआरएम ने मांग के आलोक में धरना में शामिल कई बुजुर्ग सदस्यों से बातचीत की।उनलोगों ने डीआरएम को बताया कि दरभंगा पाटलिपुत्र और अमृत भारत ट्रेन की ठहराव मांग है।
डीसीआई ने अनशन कराया शांत
ये उक्त बाते कहकर डीसीआई राजेश रंजन से वार्तालाप कर लौट गए।फिर डीसीआई राजेश रंजन ने अनशन पर बैठे जयप्रकाश शर्मा को नारियल का जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया।इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।अनशनकारी अपनी मांगों को लेकर तीन दिनों तक आमरण अनशन को जारी रखा।सभी लिखित तौर पर आश्वासन की मांग कर रहे थे।और डीसीआई ने उन्हें लिखित तौर पर आश्वासन दिया।सभी अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी करते रहे।मौके पर ताराकांत झा, विंध्यवासिनी कुंवर,अजीत फौजी,सुनील कुमार झा,हरिशंकर झा,नंदकिशोर मंडल,प्रो आनंद किशोर,जयकिशन राठौड़,अमरेंद्र कुंवर,नवनीत कुमार झा,केशव कुमार झा,केशव कुमार झा,विभूति झा,शंभू सिंह,उदय झा,नंदकिशोर मंडल, सत्यनारायण सिंह,अभिषेक कुमार,श्रवण कुमार झा,सुरवर महतो,प्रगास महतो,प्रताप सिंह,ललन झा,अंजनी कुमार सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।
0 Comments