बाजपट्टी। गाजियाबाद से एक युवती अपने प्रेमी के खातिर घर से फरार हो गई। जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने बाजपट्टी पुलिस की सहायता से दोनों प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया ।
दरअसल बीते रविवार को युवती गाजियाबाद स्थित अपने घर से फरार हो गई जिसके बाद उसके पिता ने गाजियाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई ।
जिसमें बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पुपरहर गांव निवासी अनवर अंसारी को आरोपित किया गया।
जिसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी । टेक्निकल सेल की सहायता से गाजियाबाद पुलिस को पता चला कि आरोपी युवक बाजपट्टी थाना क्षेत्र में है।
जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस बाजपट्टी थाने पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से पुपरहर गांव में छापेमारी की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई ।
जिसके बाद उससे पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान पता चला कि लड़की गाजियाबाद से बाजपट्टी आ रही है। जिसके बाद लड़की बाजपट्टी पहुंची और पुलिस ने उसे बरामद कर लिया ।
लड़की ने बताया कि वह युवक से बेइंतहा प्यार करती है ।
युवक उसके पिता के कारखाना में काम करता था ।
जब उसके पिता को पता चला कि युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है तो उसके पिता ने युवक को नौकरी से निकाल दिया। लेकिन लड़की का प्यार कमा नहीं । लड़की आरोपी युवक से बातचीत करती रही इसी दौरान बकरीद में युवक अपने घर आ गया। जिसके बाद बीते रविवार को लड़की अपने घर से फरार हो गई और गाजियाबाद में ही लड़के के बहन के घर जा पहुंची और उसके मां के साथ बाजपट्टी के लिए रवाना हो गई। बाजपट्टी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि लड़की को बरामद कर लिया गया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया दोनों को गाजियाबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है गाजियाबाद पुलिस दोनों को वहां के कोर्ट में हाजिर कराएंगे और उसके बाद आगे की कार्यवाही करेगी।
0 Comments