चौकीदार संघ के अध्यक्ष बने सूरज,सचिव बने ललन व कोषाध्यक्ष बने योगेंद्र पासवान

 बाजपट्टी।थाना परिसर में रविवार को चौकीदार संघ की एक बैठक आयोजित की गई।जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर सूरज कुमार,सचिव पद पर ललन पासवान व कोषाध्यक्ष पद पर योगिंद्र पासवान को चुना

गया। सभी ने कहा है कि इनके नेतृत्व में संगठन सशक्त और मजबूत होगी और चौकीदार संघ की आवाजों को बुलंद करेगी।मौके पर सुरेंद्र पासवान,अंजनी कुमार सिंह, विवेक कुमार, इंदु देवी,गिरवल राय, रामबाबू सिंह, शुभ नारायण, मनोज पासवान,रूपेश कुमार,इंदल राय,फेकू कुमार, अमलेश कुमार,कर्ण कुमार,जय किशोर बैठा,मो महफूज, गगन देव राय,गौरी शंकर, शिवनंदन राय,रामएकबाल राउत सीता देवी आदि कई उपस्थित थे।


Post a Comment

1 Comments