बाजपट्टी में आचार संहिता लगते ही हटने लगे बैनर पोस्टर और होर्डिंग,दिया सख्त निर्देश

बाजपट्टी।बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया।इसके साथ ही आचार संहिता लागू होते ही बाजपट्टी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन की टीम सक्रिय हो गई हैं।

सीओ प्रभात कुमार के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न मुख्य चौक चौराहों पर लगे विभिन्न राजनीतिक बैनर पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है।सोमवार की देर रात्रि यह कारवाई निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत की जा रही है।


ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे।प्रखंड के बनगांव बाजार स्थित टावर चौक,मधुबन बाजार और मुख्य सड़क मार्गों से पोस्टर बैनर हटाए जा चुके हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार सामग्री लगाना अब प्रतिबंधित रहेगा।


मालूम हो कि बाजपट्टी विधानसभा में दूसरे फेज में चुनाव होगी।11 नवंबर को बाजपट्टी विधानसभा में वोटिंग होगी।जबकि परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।इस अभियान में सीओ प्रभात कुमार के अलावा डायल 112 के प्रदीप कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments