पत्रकार श्याम गोपाल की रिपोर्ट
बाजपट्टी।प्रखंड के सन्धवारा स्थित मेला ग्राउंड में जारी अमर शहीद रामफल मण्डल टी 20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को बनगाँव बनाम गंगटी के बीच खेला गया।बनगाँव की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।निर्धारित 16 ओवरों के खेल में गंगटी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में आठ विकेट खोकर 133 रन बनाया।जिसमें बल्लेबाजी में
गालिब ने 32 व मनन ने 31 रनों का योग्यदान दिया।
विजेता टीम के आकाश बने मैन ऑफ द मैच के विजेता
वही गेंदबाजी में मुरारी ने तीन विकेट व नितेश ने तीन
विकेट हासिल किया।वही जवाब में उतरी बनगाँव की टीम ने इस लक्ष्य को 12 ओवर में सात विकेट खोकर 136 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।गेंदबाजी में मनन ने दो विकेट,सेराज,ग़ालिब व फरीद ने एक एक विकेट हासिल किया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी आकाश को दिया गया।उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी पेश की।उन्होंने 25 गेंदों पर 50 रन बनाया।इस टूर्नामेंट में फाइनल में पहुँचने वाली बनगाँव की टीम दूसरी बन गई हैं।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वीआईपी पार्टी के युवा नेता अशोक कुमार ने कप प्रदान किया।फाइनल मुकाबला बनगाँव बनाम अमाना के बीच खेला जाएगा।।इस सफल आयोजन को लेकर मुखिया लालजी कुमार,सरपंच मो शाहबुद्दीन,अशोक कुमार,निर्णायक के रूप में प्रभू कुमार व दीपक कुमार,स्कोरर मुकेश कुमार,सन्तोष कुमार,राहुल कुमार,कमेंट्री में समीम रेजा,वसीम अकरम,आयोजनकर्ता में सरोज कुमार, भाजपा नेता संजय कुमार गुप्ता,दीपनारायण, भरत मण्डल, विजय कुमार,राजू कुमार मुखिया,सुजीत पटेल,राजकुमार मुन्ना,नीतीश कुमार,शिवम कुमार के अलावा समस्त ग्रामवासियों की भूमिका सराहनीय है।
0 Comments