एक 10 वर्षीय लड़की अचानक घर से हुई लापता,भलनी मदन गाँव की रहने वाली हैं लड़की #bajpatti

बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के एक गाँव से अचानक घर से लापता हो गया।इस मामले को लेकर उसके भाई अभिषेक कुमार ने सोमवार को थाने में एक लिखित आवेदन दिया है।घटना बीते रविवार की बताई गई हैं।




उन्होंने बताया कि उसकी बहन अचानक घर से लापता हो गई।उन्होंने अपने स्तर से सभी रिश्तेदारों के यहां भी काफी खोजबीन किया।परंतु उसका कोई अता पता नही चल सका हैं।वे उजला सलवार और काला टीशर्ट पहने हुई हैं।अगर आप सभी को पता चले तो इस नम्बर पर मो= 8102748398/9279469209 दे सकते हैं।

नाम= सपना कुमारी 
पिता/= स्वर्गीय - राज कुमार झा 
ग्राम/= भलनी मदन। वार्ड=5 
पोस्ट/= सौरा 
थाना/= बाजपट्टी 
जिला/= सीतामढ़ी 
उम्र= 10 वर्ष 

Post a Comment

0 Comments