बाजपट्टी में तेंदुआ देखा गया,सतर्क रहने की जरूरत,दहशत #tendua #bajpatti #sitamarhi #bihar

बाजपट्टी।थाना क्षेत्र विशनपुर पटदौरा पथ में कदम पेड़ के नीचे स्थित एक खेत मे रविवार की रात करीब 9 बजे एक तेंदुआ देखा गया।प्रत्यक्षदर्शियों जिसके बाद क्षेत्र में सनसनि फैल गया।


इसके प्रत्यक्षदर्शि ब्रजेन्द्र कुमार उर्फ वकील के मुताविक रधाउर जाने के क्रम में स्कॉर्पियो की रौशनी पर एक व्यक्ति ने तेंदुआ को खेत मे देखा।फिर पटदौरा बाजार आकर उसने मुझे भी बताया।हमदोनो व्यक्ति पुनः उस स्थल पर जाकर देंदुआ को देखा।वह वही बैठा हुआ था।मधुबनी के रहने वाले उस व्यक्ति ने उसका फोटो भी अपने मोबाईल में कैद कर लिया।इसके बाद पूरे क्षेत्र में घटना की चर्चा होने लगी।लोग डरे सहमे है।शिवाईपट्टी, महुआइन, भीखा,विशनपुर के रास्ते कई क्षेत्रों में जाने की आशंका व्यक्त की जा रही हैं।

कहते है पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि

इस संबंधित पटदौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्यामचन्द्र राय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह घटना पूरी तरीके से झूठ हैं।अफवाह पर ध्यान नही दिया जाए।

Post a Comment

0 Comments