महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की हुई बैठक आयोजित #mahashivratri #bajpatti

बाजपट्टी।प्रखण्ड के बनगांव गोट स्थित महादेव मंदिर के समीप बुधवार को निकलने वाली महाशिवरात्रि को लेकर जुलूस हेतु एक शांति समिति की बैठक बनगाँव गोट स्थित महादेव मंदिर के समीप आयोजित किया गया है।
ये थे मौजूद

इस दौरान थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सरोज कुमार,बीडीओ सन्दीप सौरभ व सीओ प्रभात कुमार मौजूद थे।सभी पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालने की बात कहीं है।वही रुट लाइनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया।वही सभी कमिटियों ने शांतिपूर्ण ढंग के अलावा प्रशासन के मिले गाइड लाइनों की पालन करने की बात कहीं है।

दिया दिशा निर्देश

इस दौरान जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।मौके पर अध्यक्ष सतीश कुँवर, उपाध्यक्ष राजेश कुँवर,सचिव श्याम सिंह, उप सचिव हरि मिश्रा,कोषाध्यक्ष सुधीर झा, टुनटुन सिंह, मनीष झा उर्फ मलिन, सूरज झा, शिवम् झा, रविप्रकाश सिंह,ओम प्रकाश सिंह, नवीन झा, त्रिलोकी झा, प्रेम कुमार, हीरा सिंह, गोलू झा,मनीष झा, वाल्मीकि सिंह,अमलेश महतो,राजा झा,शंभु सिंह,नवीन झा,शुभम झा,धीरज मिश्र, सुमित मिश्रा,त्रिपुरारी कुमार के अलावा अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments