गंगटी ने बर्री फुलवरिया को हराया,मैन ऑफ द मैच बने मन्नान #cricket #bajpatti

पत्रकार श्याम गोपाल की रिपोर्ट

बाजपट्टी।प्रखंड के सन्धवारा स्थित मेला ग्राउंड में जारी अमर शहीद रामफल मण्डल टी 20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आखरी लीग मुकाबला बर्री फुलवरिया बनाम गंगटी टीम के बीच खेला गया।गंगटी के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.3 ओवर में 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।जिसमें बेहतर बल्लेबाजी करते हुए शहनवाज ने 46 रन,शारुख ने 45 रन व मन्नान ने 26 रनों का योग्यदान दिया।वही गेंदबाजी में अवधेश ने 3 विकेट,चंदन और अन्नान ने दो दो विकेट हासिल किया।वही जवाब में उत्तरी बर्री फुलवरिया के टीम ने 11.5 ओवर में 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।जिसमें बल्लेबाजी में अमन ने 30 रनों का योग्यदान दिया।वही गेंदबाजी में मन्नान ने चार विकेट,राजा व फरीद ने तीन तीन विकेट हासिल किया।

मैन ऑफ द मैच का विजेता बने मन्नान

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी मन्नान को मधुरापुर पंचायत के मुखिया लालजी कुमार ने कप प्रदान किया।उन्होंने गेंदबाजी में चार विकेट और बल्लेबाजी में 26 रनों का योग्यदान दिया है।उन्होंने कहा कि जो टीम अच्छा खेलेगा वही टीम विजेता होगी।सरपंच मो शाहबुद्दीन,अशोक कुमार,निर्णायक के रूप में प्रभू कुमार व दीपक कुमार,स्कोरर मुकेश कुमार,सन्तोष कुमार,राहुल कुमार,कमेंट्री में समीम रेजा,वसीम अकरम,आयोजनकर्ता में सरोज कुमार, भाजपा नेता संजय कुमार गुप्ता,दीपनारायण, भरत मण्डल, विजय कुमार,राजू कुमार मुखिया,सुजीत पटेल,राजकुमार मुन्ना,नीतीश कुमार,शिवम कुमार के अलावा समस्त ग्रामवासियों की भूमिका सराहनीय है।

Post a Comment

0 Comments