बारात में शामिल होने के क्रम में बाइक हुई चोरी,प्राथमिकी दर्ज #bajpatti

बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के बसंत गाँव से एक बाइक की चोरी कर लेने का मामला सामने आया हैं।मामले को लेकर नानपुर थाना क्षेत्र के गोरार गाँव निवासी विपिन कुमार साह ने मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज


 कराया हैं।घटना बीते 24 फरवरी की रात्रि की है।बताया हैं वे अपने घर से शादी में शामिल होने को लेकर बसन्तपुर गाँव आया था।वसंतपुर गाँव मे बाइक लगाकर शादी समारोह में शामिल हुआ।जब वापस लौटा तो उक्त जगहों पर उसकी बाइक नही था।उन्होंने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया।परंतु उसका कोई अता पता नही चल सका।थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया हैं कि मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं।पुलिस छानबीन में जुट चुकी हैं।

Post a Comment

0 Comments