बाजपट्टी में महाशिवरात्रि को लेकर उमड़ी भक्तो की जनसैलाब #bajpatti #mahashivratri

पत्रकार श्याम गोपाल की रिपोर्ट

बाजपट्टी।महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रखंड के बनगांव स्थित महादेब मंदिर से बुधवार को विशाल बाबा भोले शंकर की बारात निकाली गई। जो बनगांव शिव मंदिर से प्रारंभ होकर महारानी स्थान, साईं मंदिर ,स्टेट बैंक से हरिहर पथ व टावर चौक के रास्ते मंगला धाम मंदिर परिसर से गुजरते हुए हैं संढ़वाड़ा  के रास्ते होते हुए  पुन: शिव मंदिर को गई।जहां शिव की बारात देखने के लिए स्टेट बैंक के समीप हजारों भक्तों का जनसैलाब सड़क के दोनों तरफ उमड़ पड़ा।शिव की बारात देखने को लेकर हजारों की भीड़ उमड़ी हुई थी।पूरा इलाका हर हर महादेव की जयकारो से गूंज रहा था।वही भक्त फूलों की बारिश कर रहे थे।बाराती बैंड बाजा के साथ धूमधाम से निकाला गया।
ये था स्वरूप

खासकर बाबा  भोले शंकर, विष्णु, हनुमान,राक्षस,रावण,अघोरी,कुंभकर्ण,डाकिनी,पिशाचिनी सहित कई देवी देवताओं की आकर्षक झांकी निकाली गई |वही शिव की बारात में सैकड़ो भूत बैताल शामिल थे।इस दौरान आकर्षक का केंद्र वीरभद्र भगवान था।झांकी में वीर शहीदों के वीरता की प्रस्तुति देता हाथों में तिरंगा लहराते हुए सुसज्जित युवकों का समूह आकर्षण का केंद्र बना रहा।वही बाबा भोलेनाथ के स्वरूप में राजू सिंह,ब्रह्मा के स्वरूप में विक्की सिंह,नारद के स्वरूप में प्रियम झा,अघोरी के स्वरूप में टुनटुन सिंह,रावण के स्वरूप में राजू महतो,कुंभकर्ण में जीतू ठाकुर,इंद्र के स्वरूप में उमंग कुमार,सूर्य भगवान के स्वरूप में मुरारी कुमार,महाकाल के स्वरूप में अखिलेश सिंह,यमराज के स्वरूप में शशिरंजन चौधरी,राम कुमार सिंह,मुकुंद कुमार,चुन्नू सिंह के अलावा अन्य लोग शामिल थे।इन्हें सजाने में श्याम सिंह,सूरज झा के अलावा अन्य की भूमिका रही।

जगह जगह पुलिस बल की थी तैनाती

वही जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी।इसमे थानाध्यक्ष सरोज कुमार,बीडीओ सन्दीप सौरभ व सीओ प्रभात कुमार भी मॉनिटरिंग कर रहे थे।मंगलाधाम मन्दिर में पहुंची शिव की झांकि की आरती उतारी गई।वहीं दूसरी ओर मंगलाधाम मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर नीलकंठ बाबा भोले शंकर के शिवलिंग पर भक्तों ने जलाभिषेक कर  मंदिरों में सभी देवताओं की पूजा अर्चना की गई | इसमें अध्यक्ष सतीश कुँवर, उपाध्यक्ष राजेश कुँवर, सचिव श्याम सिंह,उप सचिव हरि मिश्रा,कोषाध्यक्ष सुधीर झा, टुनटुन सिंह, मनीष झा उर्फ मलिन, सूरज झा, शिवम् झा, रविप्रकाश सिंह,ओम प्रकाश सिंह, नवीन झा, त्रिलोकी झा, प्रेम कुमार, हीरा सिंह, गोलू झा,मनीष झा, वाल्मीकि सिंह,अमलेश महतो,राजा झा,शंभु सिंह,नवीन झा,शुभम झा,धीरज मिश्र, सुमित मिश्रा सहित समस्त ग्रामवासी की भूमिका सराहनीय हैं।

Post a Comment

0 Comments