टी 20 टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में अमाना ने बनगाँव उत्तरी (बाजपट्टी) को हराया #criket #bajpatti

पत्रकार श्याम गोपाल की रिपोर्ट

बाजपट्टी।प्रखंड के सन्धवारा स्थित मेला ग्राउंड में जारी अमर शहीद रामफल मण्डल टी 20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा लीग मुकाबला सोमवार को बनगाँव उत्तरी(बाजपट्टी) बनाम अमाना पंचायत के बीच खेला गया।टॉस बनगाँव उत्तरी टीम के कप्तान रौशन ने जीतकर पहले क्षेत्रक्षण करने का फैसला लिया।

टॉस जीता बनगाँव उत्तरी, क्षेत्रक्षण का लिया फैसला

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमाना पंचायत की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।जिसमें बेहतर बल्लेबाजी में शाफीद ने 36 रन व चंदन ने 14 रनों का योग्यदान दिया।गेंदबाजी में ललन,शिवम व विशाल पासवान ने दो दो विकेट हासिल किया।वही बनगाँव उतरी (बाजपट्टी) पंचायत के खिलाड़ियों ने 16 ओवरों में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गईं।खेल अंतिम क्षण में आ चुका था।काफी रोमांचक मुकाबला हो चुका था।जिसमे बेहतर बल्लेबाजी में विशाल पासवान ने 33 रन व विशाल अग्निहोत्री ने 23 रनों का योग्यदान दिया।गेंदबाजी में विवेक ने 5 विकेट लिये।

इन्हें मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

वही उपस्थित मुख्य अतिथि बनगाँव उत्तरी पंचायत के युवा मुखिया अनुज कुमार उर्फ राजू ने विजेता टीम के खिलाड़ी विवेक को बेहतर बल्लेबाजी में 13 रन व 5 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।उन्होंने दोनों टीमो का हौसला अफजाही किया।दोनों टीमो को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई दिया है।मौके पर मुखिया लालजी कुमार व सरपंच मो शाहबुद्दीन,निर्णायक के रूप में प्रभू कुमार व दीपक कुमार,स्कोरर मुकेश कुमार,सन्तोष कुमार,राहुल कुमार,कमेंट्री में समीम रेजा,वसीम अकरम,आयोजनकर्ता में सरोज कुमार, भाजपा अध्यक्ष बनगाँव उत्तरी संजय कुमार गुप्ता,उपमुखिया अशोक कुमार,दीपनारायण, भरत मण्डल,प्रभू कुमार, विजय कुमार,राजू कुमार मुखिया,सन्तोष सम्राट,इंद्रजीत कुमार शर्मा व सुजीत पटेल के अलावा समस्त ग्रामवासियों की भूमिका सराहनीय है।

Post a Comment

0 Comments