बाजपट्टी के तत्वावधान में शुक्रवार को रक्तदाता समूह के द्वारा बाजपट्टी थाना के सामने स्थित किड्स व्यू प्ले स्कूल में आयोजित संध्याकालीन स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 16 रक्तदानियों ने पीड़ित मानवता की सेवा हेतु रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में परशुराम सेना के अध्यक्ष देवा झा, जिले के चर्चित रक्तदानी संजय कुमार गुप्ता, रक्तदाता समूह, बाजपट्टी के संयोजक अभिषेक कुमार, ऋषि राज, अशोक कुमार, विजय कुमार, निरंजन ठाकुर, ऋषिकांत कुमार, शशिभूषण जायसवाल, इंदल कुमार साह, नितेश कुमार, पिंटू कुमार, रवि कुमार, अजय कुमार, रंजीत कुमार एवं किशन कुमार शामिल थे।
रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता हैं
रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करने पहुँचे रक्तदाता समूह, पुपरी के संयोजक एवं रेडक्रॉस पुपरी शाखा के सचिव अतुल कुमार ने मौके पर कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता जो औरों को जीवनदान देता है अतएव प्रत्येक स्वस्थ पुरूष को 90 दिनों पर तथा महिला को 120 दिनों पर नियमित रूप से रक्तदान करते रहना चाहिये।
किया गया सम्मानित
उन्होंने युवाओं से विशेष तिथि यथा- जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगाँठ, परिजन के जन्मदिन अथवा पुण्यतिथि आदि तिथियों पर रक्तदान करने का अपील भी किया। अतुल कुमार, संजय कुमार गुप्ता एवं कमलेश कुमार के द्वारा सभी रक्तदानियों को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। शिविर में रक्त संग्रह का कार्य रक्त केंद्र, सदर अस्पताल, सीतामढ़ी के एलटी मो तनवीर ज़की, काउंसलर अमित कुमार कर्ण एवं डीईओ किरण कुमारी ने किया।
0 Comments