महिलाओं की उमड़ी भीड़
इसके बाद मटकोर के लिए महिलाओं की अपार भीड़ लग गई।इस क्रम में मंगल गीतों से पूरा इलाका गूंजने लगी। श्रीराम के विवाह प्रसंग पर आधारित भजनों की सुरीली प्रस्तुति देकर वातावरण को और भी भक्तिमय कर दिया गया।इलाके की महिलाएं भी मटकोर पूजन में बढ़चढ़कर शामिल हुईं।
मांगलिक गीतों से इलाका हुआ सरावोर
मठ परिसर से सीता जी के स्वरूप को लेकर महिलाएं विवाह के गीत गाते हुए कमला जी का पूजन करने के लिए चवर के साथ पहुंची, वहां विधिवत वैदिकमंत्रोचार के तहत कमला पूजन किया गया।मटकोर पूजन में शामिल महिला भक्त फूलो की बारिश कर रहे थे।ब्यास नवल किशोर ठाकुर ने मंगल आज जनकपुर घर घर मंगल हे, माई हे सिया जी के आज मटकोर घर घर मंगल आदि कई मांगलिक गीत सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर करने पर मजबूर कर दिया।रथ पर विराजमान माता जानकी की झांकी आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।इलाका पूरी तरह भक्तिमय कायम हो चुका था।गाजे बाजे के साथ निकाली गई झांकी में शामिल श्रद्धालु जय जय सियाराम के नारे लगा रहे थे।
इनकी भूमिका रही सराहनीय
वही भक्ति भजनों पर खूब झूम भी रहे थे।वही ऑर्गन वादक मदन जी,तबला वादक मिथिलेश बिहारी,अरुण ठाकुर, मुकेश ठाकुर,पैड राजू राणा,पशुराम ठाकुर,रविन्द्र ठाकुर ने सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।मौके पर मोहन कुमार,सुबोध कुमार,प्रमोद कुमार सहित सभी ग्रामवासी की भूमिका सराहनीय हैं।
0 Comments