इन क्षेत्रों से हुआ गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के रसलपुर स्थिति मध्य विद्यालय के पास से पुलिस ने 84 पीस नेपाली सौंफी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार दोनों तस्कर की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के सिंगियाही रोड गाँव निवासी पानो देवी व संगीता देवी के रूप में की गई हैं।दोनों के खिलाफ थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं।
दो बाइक के साथ 780 पीस शराब बरामद,तस्कर हुआ फरार
इधर थाना क्षेत्र के पथराही हनुमान मंदिर के पास से गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दो बाइकों से 780 पीस नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है।जबकी तस्कर भागने में सफल हो गया।
जानकारी देते थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शराब तस्कर बाइक में रखी शराब छोड़कर खुद भागने लगा।हालांकि उसे पकड़ने को लेकर पुलिस ने पुरजोर प्रयास किया।लेकिन भागने में सफल हो गया।इस अभियान में एसआई सुबोध कुमार,पुअनि रामनारायण प्रसाद के अलावा अन्य पुलिस बल शामिल थे।
0 Comments