प्रखंड प्रमुख पर शिलापट्ट जबरन उठा ले जाने का कराया प्राथमिकी दर्ज,प्रमुख ने कहा राजनीति के तहत फंसाया गया #bajpatti #block #pramukh

बाजपट्टी।मंगलवार को प्रखंड के सन्धवारा चौक पर अमर शहीद रामफल मण्डल स्मृति द्वार की उद्घाटन से पहले ही शिलापट्ट को बलपूर्वक उठा ले जाने का मामला सामने आया है।यह आरोप प्रखंड प्रमुख अफजल आलम के अलावा अज्ञात 10 से 15 लोगो पर लगाया गया है।इससे राजनीति सरगर्मी


 भी बढ़ गई हैं।इस मामले को लेकर मधुरापुर के पंचायत समिति सदस्य मीरा देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।उन्होंने बताया कि उद्घाटन से पहले ही प्रखंड प्रमुख और कुछ अज्ञात लोगों ने तैयार शिलापट्ट को बलपूर्वक उठाकर ले गए।

उन्होंने आरोप लगाया कि पति संजय कुमार गुप्ता द्वारा मना करने पर उनके साथ गाली गलौज भी किया।वही भाजपा जदयू वाले से उद्घाटन नही करने देंगे।45 सौ रुपये से बनाई गई शिलापट्ट को ले गए।

कहते हैं प्रमुख

प्रखंड प्रमुख अफजल आलम ने कहा है कि उसे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उसे फसाया जा रहा है। उन पर झूठा आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया है कि मामले को लेकर प्रखंड प्रमुख अफजल आलम के अलावा कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Post a Comment

0 Comments