दो बैंक से लूट के रुपये समेत हथियार के साथ 3 बदमाश हुआ गिरफ्तार #sitamarhi #breaking #pupri

सीतामढ़ी। फाइनेंस कंपनी बैंक लूट कांड मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात मुन्ना सिंह समेत तीन बदमाशों को लूट के रुपए और हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।


प्रेसवार्ता करते डीएसपी

इसकी पुष्टि रविवार को डुमरा अनुमंडल कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ सदर राम कृष्णा और पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने की है। पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि 3 दिसंबर को पीपुल्स फोरम फाइनेंस कंपनी की पुपरी शाखा से 3 लाख 89 हजार 613 रुपया और 27 सितंबर को भारत फाइनेंस लिमिटेड बैंक की रुन्नीसैदपुर शाखा से 6 लाख 8 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था। उक्त दोनों घटनाओं के खुलासा के लिए सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा और पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता के नेतृत्व में रुन्नीसैदपुर व पुपरी थानाध्यक्ष की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर घटना के उद्भदन का प्रयास कियाम जा रहा था। 

हथियार व लूट के पैसे के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

इसी क्रम में शनिवार को  रुन्नीसैदपुर के झुग्गी मोहल्ला में  स्थित किशोरी महतो के मकान में टे मुन्ना सिंह द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर किसी बड़े आपराधिक के घटना की योजना बनाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस टीम ने जब मकान का घेराबंदी करते हुए  शिवहर थाना क्षेत्र के तरियानी थाना क्षेत्र के बासीपचरा निवासी  पुत्र मुस्कान कुमार सिंह और रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के  मोरसंड के लक्ष्मेश्वर सिंह उर्फ लच्छु को क गिरफ्तार किया गया।


Post a Comment

0 Comments