बाजपट्टी के बखरी में वार्षिक खेलकूद का हुआ आयोजन,अतिथियों ने कहा खेल बहुत है जरूरी #mla #bajpatti #sitamarhi #sports

पत्रकार श्याम गोपाल की रिपोर्ट

बाजपट्टी।प्रखंड के बखरी स्थित टाइनी टॉट्स स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स खेलकूद का आयोजन किया गया।अध्यक्षता प्रधानाध्यापक गणेश सिंह राठौड़ व संचालन चेयरमैन एहतशाम हुसैन ने किया।मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक मुकेश कुमार यादव,इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सरोज कुमार,जिलापरिषद सदस्य प्रवीण कुमार गुड्डू, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह,पुपरी जदयू अध्यक्ष जफरुल्ला खान,जनसुराज प्रखंड अध्यक्ष ज्ञानवर्द्धन सिंह गोपाल, उपाध्यक्ष सन्तोष कुँवर व

 इंद्रजीत झा,राजीव झा के अलावा अन्य मौजूद थे।उपस्थित अतिथियों को शॉल व पौधा देकर सम्मानित किया गया।खेल में 100 मीटर रेस,रिले रेस,स्पून एंड मार्बल रेस,बैलेंस कप रेस,कलेक्ट फॉर बॉल रेस,हेन रेस,कलेक्ट द बॉल इन द बास्केट,थ्री बॉल इनटू बकेट,पास द बॉल, कप बॉल दास,कप फील रिले,टग ऑफ वार,शॉर्टपुट, बैलून फाइट,म्यूजिकल चेयर,चेस व कैरम के अलावा अन्य खेल का आयोजन किया गया।जिसमे प्रवेश से लेकर बारहवीं तक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।वही विजेता में ग्रीन हाउस व उपविजेता में रेड हाउस की टीम विजयी हुए।विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने कप प्रदान किया।विधायक ने कहा कि आज के परिवेश में पढ़ाई के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी है।वही थानाध्यक्ष ने कहा कि हार जीत का शिलशिला लगा रहता हैं।इसलिए हार से निराश नही होना चाहिए।अगर आज हारते है तो कल जीत भी सकते है।इसलिए मेहनत करना चाहिए।मौके पर राजीव झा, फिरोज अंसारी,सुधीर श्रीवास्तव, कामिनी झा,इम्तेयाज अंसारी,राजेश कुमार,रश्मि सिंह,रीता सिंह,अर्चना झा,कमल हसन,प्रेरणा सिंह,प्रीति कुमारी, ध्रुव झा,शिल्पी कुमारी,शीतल कुमारी,रौशन कुमार के अलावा अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments