बाजपट्टी।प्रखंड के बनगाँव उत्तरी पंचायत के श्री रघुनाथ प्रसाद नोपानी उच्च विद्यालय मैदान में महात्मा गाँधी मनरेगा खेल मैदान के तहत रनिंग ट्रैक,वॉलीबॉल,बैडमिंटन व बास्केटबॉल खेल को लेकर निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया।जिसका शिलान्यास विधायक मुकेश कुमार यादव,प्रमुख अफजल आलम,मुखिया अनुज कुमार राजू,पंसस प्रतिनिधि प्रवीण कुमार,सीओ प्रभात कुमार,मनरेगा पीओ भूषण कुमार मिश्रा,विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरफराज अली अहमद,रोजगार सेवक चंद्र मौली शरण,एसएन झा,गोविंद कुमार व अजय कुमार मौजूद थे।विधायक ने कहा कि खेल संबंधित सभी निर्माण हो जाने के बाद खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।वही अपनी प्रतिभा को निखारेंगे।खेल जो भी हो आज के समय बहुत जरूरी हैं।योजना का लागत कुल करीब 10 लाख होगी।इधर पटदौरा पंचायत में मुखिया रिंकू कुमारी,रतवारा,बाजितपुर में मुखिया सोनाली कुमारी,मधुबन बसहा पूर्वी,बाचोपट्टी नरहा के अलावा कुल 7 पंचायतों में भी शिलान्यास किया गया।
बाजपट्टी में खेलकूद को लेकर विधायक ने किया शिलान्यास, पंचायतों में ये सब है बनने वाला
पत्रकार श्याम गोपाल की रिपोर्ट
0 Comments