पत्रकार श्याम गोपाल की रिपोर्ट
बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के मुरौल गाँव मे पूर्व मुखिया राजकिशोर चौधरी के घर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर करीब 20 लाख से अधिक की समाग्री चोरी कर फरार हो गया।जानकारी के मुताबिक घर मे परिवार की कोई सदस्य मौजूद नही थे।सभी सदस्य पटना रहते हैं।वही घर में दो सदस्य रहते थे।लेकिन वो भी बीते दो दिन पहले ही घर बन्द करके मेडिकल को लेकर कोलकाता चले गए।घटना बीते शुक्रवार की देर
रात्रि की है।इस घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हैं।
चोरो ने घर के पीछे से आकर सबसे पहले मेंन गेट का दरवाजा तोड़ दिया।वही घर मे घुंसने का प्रयास किया।फिर बाद में घर की रोशनदार को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया।वही बारी बारी से तीन कमरे के गेट को तोड़ दिया।वही तीन कमरे में रखे गोदरेज,ट्रंक व पेटी की लॉक को खोलकर उसमे रखे सभी समाग्री चोरो ने चोरी कर फरार हो गया।जब सुबह ग्रामीणों की नींद खुली तो देखा कि मेन गेट की दरवाजे की ताला टूटा हुआ है।वही
रोशनदार भी टूटी हुई थी।घर मे सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था।घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।वही पटना से पूर्व मुखिया के पुत्र रणधीर कुमार सूचना के बाद घर पहुंचा तो घर मे रखे गोदरेज,ट्रंक व पेटी आदि की लॉक टूटा हुआ था। सभी समाग्री बिखरा पड़ा हुआ था।उन्होंने इस संदर्भ में थाने में लिखित आवदेन दिया है।जिसमें बताया हैं कि चोरो के द्वारा 25 भर सोना,70 भर चाँदी की जेवरात व नगद 65 हजार रुपये की चोरी कर ली गई हैं।
घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सरोज कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल मौके पर पहुँचे।वही उन्होंने मामले की तहकीकात किया।
0 Comments