बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के संढवारा गाँव मे सोशल मीडिया पर फोटो डालने को लेकर उतपन्न हुई विवाद को लेकर एक 18 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया गया।मृतक की पहचान उमेश मण्डल के पुत्र अमरदीप कुमार के रूप में की गई हैं।घटना बीते गुरुवार की देर रात्रि करीब 2 बजे की है।जानकारी के मुताबिक मृत युवक छठ पर्व को लेकर बीते 3 नवंबर को दिल्ली से घर आया था।छठ पर्व की रात को छठ घाट से चाय पीने को लेकर एक दुकान पर गया।इसी दौरान उसी के गाँव के रूपेश कुमार से काफी नोकझोंक हुआ।इसी बीच रूपेश कुमार ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अमरदीप की चाकू गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया।चाकू उसके सीने पर प्रहार किया गया है।जबतक परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो परिजन आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचा।इस दौरान आरोपी घटना को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो चुका था।खून से लथपथ अमरदीप को आनन फानन में ईलाज को लेकर ले ही जा रहा था कि उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।घटना की जानकारी पुलीस को दिया गया।इस दौरान पुअनि प्रमोद प्रसाद के अलावा अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंची।वही आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शव अपने कब्जे में ले लिया।वही शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल से कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
प्राथमिकी में कई को किया नामजद
मामले को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली हैं।प्राथमिकी मृतक की माँ चिंता देवी ने दर्ज कराई है।जिसमे गाँव के रूपेश कुमार,हरिश्चन्द्र मण्डल व विवेक कुमार व तीन अज्ञात को आरोपी बताया है।घटना का कारण बताया है कि उसकी पुत्री का फोटो आरोपी ने फेसबुक पर वायरल कर दिया था।इसी दौरान चाय के दुकान पर फेसबुक पर फोटो क्यों डाले हो इसी बात पर कहा सुनी हो गया।और सभी ने प्लानिंग कर उसके सीने पर चाकू से प्रहार कर हत्या कर दिया।
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया हैं कि मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वही आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।फिलहाल सभी आरोपी फरार है।वही घटना के कारणों का भी प्रमुखता से जाँच की जा रही है।
परिजनों हुआ बेसुध,आसपास के लोग बढा रहे थे ढांढस
इस घटना से गाँव भी मर्माहत है।सभी के आंखे नम हो चुकी थी।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका था।सभी सिसक सिसक कर रोने पर मजबूर हो चुकी थी।मृत युवक दो भाई व तीन बहन है।अब एक ही पुत्र बचा।सभी आरोपी को काफी कोस भी रहे थे।पोस्मार्टम के बाद शव जैसे ही घर पहुंचा तो परिजनों ने शव को आरोपी के घर के समीप रखा दिया।करीब आधे घण्टे तक सभी लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे थे।वही आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर है थे।
0 Comments