विधायक ने नवनिर्मित छठ घाट का किया उद्घाटन #mla #bajpatti

बाजपट्टी।प्रखंड के बनगाँव गोट स्थित महादेव मंदिर के समीप नवनिर्मित घाट का उद्घाटन विधायक मुकेश कुमार यादव ने फीता काटकर किया।इस दौरान प्रमुख अफजल आलम अंसारी उपप्रमुख सुधीर कुँवर,जिला परिषद व सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन मधु प्रिया,मुखिया पूजा सिंह,अमित सहाय,राजू कुँवर,मनीष झा,मुन्ना सिंह व अन्य मौजूद थे।विधायक ने कहा कि यह कार्य मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत कार्य किया गया हैं।क्षेत्र में विकास की गति तेजी से की जा रही है।घाट का निर्माण हो जाने से छठव्रतियों को काफी लाभ होगा।और भी बचे घाटों का निर्माण करने की बात कहीं है।

Post a Comment

0 Comments