शव से आ रहा था सड़ान्ध
शव से काफी गन्ध आ रहा था।शव देखने से प्रतीत होता है कि उसकी हत्या एक दो दिन पहले ही कर दिया गया था।क्योंकि उसके चेहरे पर गहरी जख्म का निशान था।उसकी हत्या मारपीट कर काफी बेरहमी से किया गया है।वही सभी ससुरालवाले घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।
मृत नवविवाहिता रंगीला देवी की शादी बीते 2021 में महम्मदपुर गाँव निवासी गनित साह से हुई थी।दहेज में सभी समाग्री देने के बाद भी एक राइडर बाइक की मांग कर रहा था।नही देने पर बार बार उसके साथ प्रताड़ित कर मारपीट किया जाता था।बार बार समझाने के बाद भी उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दिया गया।
मामले को लेकर मायके वाले ने थाने में कराया प्राथमिकी दर्ज
इस घटना को लेकर मधुबनी जिले के खिरहर थाना क्षेत्र के बोरहर गाँव निवासी मृत महिला की माँ मंतोष देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमें महम्मदपुर गाँव निवासी मृत महिला की पति गनित साह,ससुर भोला साह,सास गीता देवी के अलावा कुल 6 लोगो को नामजद अभियुक्त बताई है।कहा कि सभी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर फरार हो गए हैं।
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव मायके वालों को सौंप दिया गया।प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है।शव से काफी गन्ध आ रहा था।घटना देखने से पता चलता है कि उसकी हत्या पहले ही कर दिया गया है।फिलहाल पुलिस अभियुक्तो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।वही अन्य बिन्दुओ पर भी छानबीन की जा रही है।
0 Comments