सर्वोदय मंडल,संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा तथा पेंशनर समाज के साथियों की संयुक्त बैठक खादी भण्डार परिसर,बाजपट्टी में किसान नेता सत्यनारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में तटबंधों में स्लूईश गेट तथा लचका बनाकर अधबारा समूह का पानी खेतों को उपलब्ध कराने,प्रखंड तथा अंचल कार्यालयों को भ्रष्टाचार मुक्त करने,सभी किसानों के कर्ज की माफी,रीगा चीनी मिल के जिम्मे किसानो के बकाये गन्नामूल्य का भुगतान कराने,60वर्ष से अधिक उम्र के सभी किसान-मजदूरों को 10हजार रु पेंशन दिलाने,दाखिल खारिज तथा जमाबंदी के बाद सर्वे कराने,धान की खरीद पर 1हजार रू क्विंटल बोनस देने सहित विभिन्न सवालों पर किसानो का संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा 26 नवम्बर को सीतामढी समाहरणालय पर आयोजित आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन तथा चेताबनी रैली का पूर्ण समर्थन करते हुए बाजपट्टी से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के उतर बिहार अध्यक्ष डा आनन्द किशोर,जिलाध्यक्ष सचिव मो गयासुद्दीन,कोषाध्यक्ष नन्द किशोर मंडल,जिला समिति के ताराकांत झा,मो अकबर,बच्चू झा,सत्यनारायण झा,अरुण कुमार सिंह,बालकृष्ण मिश्र,महेश्वर चौधरी,हरिशंकर झा,जयप्रकाश झा सहित अन्य नेताओ ने 26नवम्बर को सीतामढी पहुंचने तथा किसान आन्दोलन तेज करने का संकल्प व्यक्त किया।
0 Comments