जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के सचिव-सह- सब जज श्री नितिन त्रिपाठी के द्वारा पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार को पटना जिले के बेस्ट पैनल अधिवक्ता - 2024 सम्मान से आज विधिक सेवा के सभा हॉल में सम्मानित किया गया। आज का यह सम्मान श्री कुमार को जेल में बंद गरीब व्यक्ति को निःशुल्क कानूनी मदत करने, बेल कराने, जेल एवं कम्युनिटी में लीगल अवैयरनेस कार्यक्रम करने तथा विधिक सेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे बढ़कर उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर सम्मान दिया गया। पटना सिविल कोर्ट के साथ-साथ हाई कोर्ट में गरीबों को निःशुल्क कानूनी मदत पहुंचाने का कार्य कई वर्षों से करते आ रहे है। हाल में ही 27 महीने से बेउर जेल में बंद महिला को रिहा कराये, वही 9 साल से एक नेपाली नागरिक को रिहा कराये है। श्री कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना से 2021 से जुड़ कर गरीबों को न्याय दिला रहे है वही लॉ स्कूल, एनo जीo ओo के साथ भी जुड़ कर गरीबों के न्याय के लिए लगातार काम कर रहे है। एडवोकेट संतोष कुमार ने बताया की वर्ष - 2017 से अब तक 600 से भी अधिक लोगों को निःशुल्क जमानत करा चुके है। जमानत के साथ-साथ गरीब बंदियों के परिवार को संस्था लॉ फाउंडेशन से राशन एवं आर्थिक सपोर्ट भी करा रहे है। पटना से बाहर के बंदियों को घर जाने का किराया भी देतें है। पटना में विधिक सहायता के मामले में सबसे आगे रहने वाले एक मात्र एडवोकेट है। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता कन्हैया जी, सपना रानी, सन्नी कुमार, आशीष व कोर्ट स्टॉफ मौजूद रहे।
0 Comments