सीतामढ़ी के सांसद ने रेल मंत्री से मुलाकात कर इस जगह पर ट्रेन ठहराव की कर दी मांग #devesh chandra thakur #sitamarhi

दिल्ली में भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सीतामढी के सांसद देवेशचंद्र ठाकुर ने मिलकर केंद्रीय कैबिनेट द्वारा सीता माता की जन्मस्थली सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) को अयोध्या से जोड़ने के लिए 4,553 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 256 किलोमीटर की रेल लाइन के दोहरीकरण के फैसले के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मंत्री को हार्दिक धन्यवाद् किया।इस मौके पर शिवहर लोकसभा की सांसद श्रीमती लवली आनंद भी मौजूद थी।भारतीय केंद्रीय कैबिनेट का यह निर्णय सीतामढ़ी जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होने की बात कहीं है। और विश्व पटल पर जिले को सांस्कृतिक और सामरिक रूप से स्थापित करेगा। वहीं अयोध्या-सीतामढ़ी रेल लाइन के दोहरीकरण से शिवहर जिला भी भारत के रेल मानचित्र से जुड़ जाएगा। जिसके लिए शिवहर सांसद लवली आनन्द को भी बधाई दिया है।इस मौके पर उन्होंने रेल मंत्री को दरभंगा से पटना, सीतामढ़ी होकर हाल में ही शुरू हुए ट्रेन नंबर: 15507/15508 के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही उनसे अनुरोध किया की सीतामढ़ी और रुन्नीसैदपुर स्टेशन के बीच में गाढ़ा स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव का निर्णय हो, जिससे अहले सुबह सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा हो.... उनकी इस मांग पर रेल मंत्री महोदय ने तुरंत अधिकारियों को बुला कर सकारात्मक कार्यवाही करने के लिए कहा है।

Post a Comment

0 Comments