शांति समिति की बैठक के दौरान पुपरी एसडीएम ने दिया सख्त निर्देश

बाजपट्टी।थाना परिसर में मंगलवार को आगामी होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर एसडीएम इस्तियाक अली अंसारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।जिसमें सीओ प्रभात कुमार,बीडीओ सन्दीप सौरभ,थानाध्यक्ष सरोज कुमार,जेई जावेद अशरफ,बीपीआरओ विशाल राव के अलावा अन्य मौजूद थे।एसडीएम ने सभी पूजा समितियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए शांति पूर्वक पर्व मनाए।सभी समितियों से पूजा संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त किया।कहा कि अशांति फैलाने वाले हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है।सभी अपने अपने निर्धारित रूटों का पालन करें।प्रशासन हमेशा से आपके लिए त्तपर हैं।जिम्मेवारी आप सभी पूजा समितियों का भी होना चाहिए कि प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए भरपूर सहयोग करे।वही समितियो के द्वारा रूटों के अलावा बिजली से संबंधित समस्या को भी बताया गया।वही जल्द से जल्द निष्पादन करने की बात कहीं गई।साथ ही कई दिशा निर्देश दिया गया।मौके पर मुखिया राजेश दास,लालजी कुमार,अनुज कुमार उर्फ राजू,सुरेंद्र पासवान,ललित कापड़,वन्दना कुमारी,प्रीति झा,प्रवीण कुमार,मौजेलाल शर्मा,अविनाश कुमार छठ्ठू,धीरज कुमार गुप्ता,गुड्डू कुमार,अरुण कुमार चौधरी,सुजीत कुमार,रूपेश चौबे,गोविंद कुमार,सत्यनारायण भगत,इस्तियाक अंसारी,सुनील बिहारी,देवीलाल राय,बउये जी राय के अलावा अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments