बाजपट्टी में राजद पार्टी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर दिया एकदिवसीय धरना #bajpatti #rjd

बाजपट्टी।प्रखण्ड कार्यालय के समीप मंगलवार को राजद पार्टी के आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष इस्तियाक अंसारी ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक मुकेश कुमार यादव मौजूद थे।उन्होंने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार में रिश्वतखोरी बढ़ गई है।जगह जगह लूट खसोट किया जा रहा है।जनता परेशान हो रही है।महंगाई का बोझ जनता के ऊपर सौंपी जा रही है।उन्होंने विभिन्न मांगो को लेकर एक लिखित आवेदन बीडीओ सन्दीप सौरभ को सौंपा है।कहा कि अगर इस पर अम्ल नही किया जाता है तो आगे सड़क से लेकर सदन तक पार्टी के आह्वान पर आवाज को बुलंद किया जाएगा।मौके पर वन्दना कुमारी,श्यामबाबू चौधरी,प्रवीण कुमार,बिंदु ठाकुर,अमर कुशवाहा,संजय साह,सुरेंद्र प्रसाद यादव,सत्यनारायण राय, मंगल दास,बऊए जी राय, देवीलाल राय,कमाल अहमद उर्फ कल्लू,ताराकांत झा,मुकुल कुमार,कमलेश कुमार यादव,अजित कुमार सिंह,कैलाश मण्डल,नागेंद्र मण्डल,रामेश्वर मण्डल,मो एहसानुल हक,शत्रुध्न सिंह,मो जीशान,संजीत कुमार छोटू,सुनील कुमार यादव के अलावा अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments