बाजपट्टी में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन, पुपरी व सुरसंड को किया गया हैं टैग #bajpatti #bdo #ddc #block

बाजपट्टी।प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुक्रवार को उप विकास आयुक्त मनन राम, डीआरडीए निदेशक राजेश कुमार, प्रमुख अफजल आलम, बीडीओ संदीप सौरभ, पीओ मनरेगा भूषण मिश्रा, बीपीआरो विशाल रावने संयुक्त स फीता काटकर किया।इसकी जानकारी देते हुए डीडीसी ने बताया कि प्लास्टिक पदार्थों को अपघटित करने के लिए कचरा निश्चित प्रसंस्करण इकाई की स्थापना बाजपट्टी में की गई है।जिलाधिकारी रिची पांडे के निर्देशानुसार सुरसंड और पुपरी के नगर पंचायत को टैग किया गया है। वहां से जो भी प्लास्टिक का अपशिष्ट आएगा यहां लगे हुए डस्ट रिमूवर यंत्र में डाला जाएगा जहां प्लास्टिक के अपशिष्ट से धूल कणों की सफाई होगी। इसके बाद हाइड्रोलिक मशीन में इसे डाला जाएगा।जिससे इसका घनत्व कम होगा।अंतिम प्रारूप में वाशिंग मशीन में डाला जाएगा।इसके बाद इसका कटिंग किया जाएगा।कटिंग किए हुए प्लास्टिक अपशिष्ट को बेचा जाएगा।वही उन्होंने बीडीओ संदीप सौरभ को इस सन्दर्भ में कई महत्वपूर्ण जानकारी दिया है।

Post a Comment

0 Comments