पत्रकार श्याम गोपाल की रिपोर्ट
बाजपट्टी।पद से मुक्त हुए हैं,लेकिन समाज से कभी नही ये उक्त बातें सोमवार को प्रखण्ड के मध्य विद्यालय हरपुरवा में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह के दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार ने कहीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया अब्दुल मन्नान ने किया। ।वही संचालन शिक्षक जमशैद आलम ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों ने सेवानिवृत्त
प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार को फूल माला,अंग वस्त्र व गुलदस्ता व आम का पेड़ भेंट कर विदाई दी गई।कार्यक्रम में शशिरंजन सुमन,तिरहुत स्नातक क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी रिंकू कुमारी,प्रमुख अफजल आलम,सरपंच राजेश चौधरी,राहुल राज,रामनरेश बैठा,जितेंद्र कुमार सुधांशु,शफी अहमद फूलबाबू,सुशील कुमार,रामईश्वर मण्डल सहित अन्य सभी शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक की भूमिका कभी समाप्त नहीं होती हैं। सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है। मगर शिक्षक को अंतिम समय तक अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करना चाहिए।कहा कि विद्यालय की गरिमा से ही शिक्षकों की गरिमा बढ़ती है।वही प्रभारी प्रधानाध्यापक राहुल राज के नेतृत्व में सारिका कुमारी, राम यतन राय, राम नरेश बैठा, सजदा प्रवीण, आशा कुमारी, सपना कुमारी ने श्री कुमार को अंग वस्त्र,डायरी, कलम,छाता व अन्य सामग्री उपहार दिया। वहीं कल्याण संघ के प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघन कुमार सिंह द्वारा आम का पौधा उपहार दिया गया।मौके पर कई शिक्षक मौजूद थे।
0 Comments