बाजपट्टी में बीडीओ ने विभिन्न क्षेत्रों में किया निरीक्षण
बाजपट्टी।प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में उपस्वास्थ्य केंद्र और विद्यालय का बीडीओ सन्दीप सौरभ ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया।बीडीओ सन्दीप सौरभ ने बताया कि प्रखण्ड के पचरा निमाही स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र बंद था।उन्होंने बताया कि जब से उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ तब से अबतक कभी खुला ही नही है।जबकि बर्री फुलवरिया पंचायत के उपस्वास्थ्य केंद्र भी बंद पड़ा हुआ था।इधर उन्होंने मध्य विद्यालय महम्मदपुर दो में निरीक्षण के क्रम में साफ सफाई देखा तो साफ सफाई का अभाव था।उन्होंने उपस्थिति पंजी को भी देखा।कुल 161 छात्र छात्राये मौजूद थे।साथ ही मेन्यू के आधार पर मध्याह्न भोजन बन रहा था।बीडीओ ने कहा कि इसकी शिकायत की गई है।लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा।वही कार्रवाई का भी अस्वासन दिया है।
0 Comments