बाजपट्टी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में गई जान

बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के पेट्रॉल पम्प स्थित शौचालय के समीप संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की गिरने से मौत हो गई।मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बनगाँव बाजार वार्ड 7 निवासी स्व चंदे साह के 28 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार के रुप में की गई है।जानकारी के मुताबिक मृत युवक शौच करने को लेकर शौचालय की तरफ बीते मंगलवार की रात्रि करीब 2 बजे जा रहा था।इसी क्रम में वे बार बार लड़खड़ाकर गिर रहा था।फिर कुछ देर बाद उठकर वे फिर से शौचालय की तरफ जा रहा था।और शौचालय के पास ही वे गिर गया।जब पेट्रॉल पम्प के सामने स्थित चाय दुकानदार कमलेश प्रसाद शौच करने करीब 4 बजे शौचालय में गया तो देखा कि उक्त युवक गिरा हुआ है।उन्होंने इसकी जानकारी पेट्रॉल पम्प कर्मी को दिया।जब पहुंचे तो उसे हिलाया डुलाया गया जब नही उठा तो उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सरोज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुँचे।वही उन्होंने मामले की तहकीकात किया। मृतक चित अवस्था पड़ा हुआ था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।मालूम हो कि मृत युवक काफी गरीब था।वे किसी तरह मजदूरी कर जीवन यापन करता था।वे बाजपट्टी में करीब 15 दिन से था।थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है।वहीं पोस्टमार्टम के बाद ही ये स्पष्ट होगा की किन कारणों से उसकी मौत हुई है।वहीं इस संबंध में थाने में यूडी केस भी दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments