बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के हरपुरवा वार्ड 07 गाँव मे शनिवार की दोपहर अचानक ठनका गिरने के कारण दो बकरी जल गई।वही गृहस्वामी सलीम नदाफ और उसकी पत्नी मौके पर बेहोश हो गई।घटना से अफरा तफरी का माहौल कायम हो चुका था।जानकारी के मुताबिक लगातार हो रही बारिश के कारण सभी घरों में डूबके हुए थे।घर चदरा रहित था।इसी दौरान अचानक से उस घर पर ठनका गिरा।और दो बकरी मौके पर ही जल गई।सलीम नदाफ व उसकी पत्नी दोनों गर्जन के साथ चमक को देखकर काफी बेहोश हो गया।हालांकि कुछ देर बाद ही उसे होश आ गया।गृहस्वामी बाल बाल बच गए।
0 Comments