80 वर्षीय वृद्ध हुआ अचानक लापता,परिजनों ने किया काफी खोजबीन, नही लगा कोई पता #bajpatti #breaking #लापता

बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के पटदौरा पंचायत के विशनपुर गाँव के रहने वाले एक 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति रामचन्द्र राय अचानक लापता हो गए।इस मामले को लेकर उसके पुत्र कामेश्वर राय ने शनिवार को लिखित शिकायत दर्ज करवाया हैं।घटना बीते 25 सितंबर की है।बताया कि इस दिन सुबह करीब 9 बजे उसके पिता बिना कुछ बताए घर से निकल गया।जब देर रात तक वापस नही लौटा तो परिजनों को काफी शंका होने लगा।इस दौरान सभी ने खोजबीन करना शुरू कर दिया।लेकिन उसका कोई अता पता नही चल सका हैं।उन्होंने बताया कि उसके पिताजी का आँख का ईलाज चल रहा था।जिसके बाद से थोड़ा दिमागी हालत कमजोर था।

Post a Comment

0 Comments