11 हजार करंट तार में गई जान

बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के बर्री फुलवरिया पंचायत के वार्ड एक के बसौल गाँव मे रविवार की सुबह करीब 11 बजे ग्यारह हजार करंट की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।मृत व्यक्ति की पहचान नागेंद्र पटेल के पुत्र सुनील पटेल के रूप में की गई हैं।जानकारी के मुताबिक मृत व्यक्ति अपने घर बनाने के लिए बालू
मंगवाया था।इसी दौरान रॉड से बालू को नापने के क्रम में उक्त रॉड ग्यारह हजार तार के चपेट में आ गया।इसी दौरान वे ट्रक पर ही गिर गया।घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन चुका था।ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी थी।आनन फानन में उसे ट्रक पर से उतारकर ईलाज को लेकर गांव के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।परंतु उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।घटना स्थल पर चीख पुकार से इलाका पूरी तरह गमगीन हो चुका था।घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया।मौके पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सरोज कुमार व पुअनि रामशंकर प्रसाद ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।और शव को पोस्टमार्टम में सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया।वही मुखिया राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया।मालूम हो कि मृत व्यक्ति तीन भाई में माझिल था।उसके दो पुत्री आस्था व कनक के अलावा एक पुत्र पुष्कर है।शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बढ़ा रहे थे।

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।पुलिस जाँच कर रही हैं।

Post a Comment

0 Comments