झाड़ी में खेल रहे एक बालक की सांप काटने से हुई मौत,पसरा मातम
बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर में सर्पदंश के कारण एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई।मृत बालक की पहचान जितेंद्र सिंह के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई हैं।जानकारी के मुताबिक उक्त लड़का गाँव के झाड़ी में खेलने गया था।खेलने के क्रम में उसके पैर में विषैले सांप ने काट लिया।वही उक्त बच्चा बगैर परिजनों को बताए घर मे सोने चला गया और सो गया।जब सुबह उसे परिजनों ने उठाने गया तो नही उठा।शरीर पूरी तरीके से पीली हो गई थी।उसे चिकित्सको के पास ले गया तो विषैले सर्प के काटने का निशान पाया।इस घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
0 Comments