बाजपट्टी।बाइक की ठोकर से जख्मी एक 15 वर्षीय युवक की इलाज के क्रम में करीब एक महीने बाद दिल्ली में मौत हो गई।मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के रतनपुरा गाँव निवासी रामप्रताप सिंह के 15 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में की गई है।जानकारी के मुताबिक बीते 1 जुलाई को मृत युवक अपने मामा के साथ मौसी के यहां भासर परसौनी जा रहा था।तभी बेलहिया के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार चालक ने उसे ठोकर मार दिया।जिससे वे सड़क पर गिर गया।सड़क खून से लथपथ हो चुका था।आनन फानन में उसे ईलाज को लेकर सीतामढ़ी के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था।जहाँ चिकित्सको ने उसे गंभीर हालत में देखते हुए पटना के बाद दिल्ली रेफर कर दिया था।दिल्ली के सफदरजंग में ईलाज के क्रम में करीब 1 महीने बाद उसकी मौत बीते बुधवार की रात्रि हो गई।वे एक महीने तक जिंदगी और मौत से जूझ रहा था।वही उसका शव एम्बुलेंस से गुरुवार को गाँव पहुंचा।शव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।फिर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सरोज कुमार,एसआई रविरंजन कुमार व उपेंद्र प्रसाद भी दलबल के साथ मौके पर पहुंची।और पुलिस ग्रामीणों हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।साथ ही परिजन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया है।वही शव की पोस्मार्टम के बाद जैसे ही घर पहुंचा तो परिजनों की चीख पुकार से इलाका पूरी तरह गमगीन हो चुका था।आसपास के लोगो की उमड़ी भीड़ ने पीड़ित परिवार को ढांढस बढ़ा रहे थे।पिता के अलावा माता सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है।इस घटना से इलाका पूरी तरह गमगीन हो चुका है।वही विधायक मुकेश कुमार यादव ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सरकार से उचित मुआवजा व दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
0 Comments