बाजपट्टी।प्रखंड के खादी भंडार के प्रांगण में मंगलवार को सर्वोदय मंडल की बैठक प्रभाकर प्रसाद व बिहार पेंशनर समाज की बैठक कामेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में कहा गया कि प्रखण्ड के मधुबन बाजार के शिकाउ पुल काफी जर्जर हो चुकी है। कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है।यह पुल काफी दिनों से जर्जर है।लेकिन इसकी सुध स्थानीय जनप्रतिनिधि भी नहीं ले रही है।सभी ने बताया है कि यह फूल काफी महत्वपूर्ण पुल है।पुल बाजपट्टी से कुम्मा के रास्ते नेपाल को जोड़ती है।सोल्हा बाबा पुल को भी अतिशीघ्र निर्माण होनी चाहिए।विभिन्न बांधो का भी मरम्मत होनी चाहिए। सभी ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द इस बातों पर अमल नहीं की जाएगी तो सभी आंदोलन की चेतावनी दिया है।वही पूल के नीचे गन्दगी का भी अंबार लगा हुआ है।कूड़े कचड़े से सड़ान्ध की गंध आ रही है।इसका भी अतिशीघ्र समाधान होनी चाहिए।मौके पर जयप्रकाश शर्मा नंदकिशोर मंडल सतनारायण झा बच्चू झा बकाउल्लाह अंसारी रमेश चंद्र शर्मा महादेव पंडित रामचंद्र राय कामेश्वर प्रसाद सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे
0 Comments