मधुरापुर के रहने वाले मनीष बना दरोगा,क्षेत्र में खुशी

पत्रकार श्याम गोपाल की रिपोर्ट
बाजपट्टी।प्रखण्ड के मधुरापुर के रहने वाले राम कैलाश प्रसाद व माता इंदु देवी के पुत्र मनीष कुमार दरोगा बनकर प्रखण्ड को गौरवान्वित किया है।इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल हैं।इसका श्रेय उन्होंने सबसे पहले माता पिता के अलावा अपने गुरुजनों को दिया है।मनीष कभी भी हिम्मत नही हारा।उन्होंने ठान लिया था कि इस मुकाम पर कामयाबी हासिल जरूर करेंगे।क्योंकि परिश्रम का फल मीठा होता हैं।मनीष कुमार ने कहा, 'दरोगा के पद पर चयन होने पर बहुत खुशी हो रही है।मेहनत करने के बाद जो खुशी होती है, उसका अहसास बयां नहीं किया जा सकता। 12वीं में जब कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी पड़ी तो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का ख्याल मन में आया। कई सीनियर्स ने मार्गदर्शन किया।जिससे सफलता हासिल हुई है।दूसरे प्रयास में ही दरोगा बन गया।मालूम हो कि पिता राम कैलाश प्रसाद गाँव मे ही ट्यूशन पढ़ाते हैं। माँ इंदु गुप्ता आंगनवाड़ी सेविका है।बीपीएसी परीक्षा उतीर्ण कर सुप्पी में मध्य विधालय सुप्पी कन्या में प्रतिनियुक्त है,छोटा भाई अभिमन्यु कुमार पुलिस की तैयारी कर रहा हैं।वही बहन निशा भारती  शिवहर में मध निषेध विभाग में कॉन्स्टेबल में है।जबकि पूजा कुमारी संडवारा में शिक्षिका है।

Post a Comment

0 Comments