बाजपट्टी।प्रखण्ड के सभी पंचायतों में राशनकार्डधारियो का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर एक शिविर लगाया गया।इसी क्रम में प्रखण्ड प्रमुख अफजल आलम,बीडीओ संदीप सौरभ व सीडीपीओ सन्ध्या कुमारी ने निरीक्षण किया।इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ सन्दीप सौरभ ने बताया कि 31 जुलाई तक राशन कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।इसको लेकर पंचायत के सभी जनवितरणप्रणाली विक्रेता के पास शिविर लगाया गया हैं।इस दौरान लोगो को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया गया।बाजपट्टी प्रखण्ड के बाजितपुर तथा हरपुरवा के पंचायत के अलावा विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया गया हैं।संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया गया हैं कि राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का तेजी लाये।और किसी भी प्रकार का समस्या हो तुरन्त इसकी सूचना दे।दरअसल आयुष्मान कार्ड बनने से परिवार के प्रत्येक सदस्यों को 5 लाख रुपये तक कि मुफ्त ईलाज संबन्धित रजिस्टर्ड कराई जाएगी।वही सीडीपीओ सन्ध्या कुमारी ने बतायी की इस कार्य सेविका और सहायिका भी सहयोग कर रही है।ताकि तेजी से आयुष्मान कार्ड बन सके।
0 Comments