पत्रकार श्याम गोपाल की रिपोर्ट
बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के मुरलियाडीह गुमटी संख्या 43 -44 पर ट्रेन से कट जाने के दौरान एक युवक की मौके पर मौत हो गई।मृत युवक की पहचान नही हो सकी हैं।मृत युवक आसमानी कलर का टीशर्ट,ब्लैक जीन्स व गले में गद्दा वाली लॉकेट के अलावा कान में बाली पहने हुआ है।आसपास के ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ते ही गाँव मे सनसनी फैल गई।इसकी जानकारी पुलिस को दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुअनि पंकज कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल मौके पर पहुँचे।वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को ले सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है।हालांकि मृत युवक की पहचान को लेकर पुलिस पुरजोर प्रयास कर रही है।ग्रामीणों ने बताया कि वे ट्रेन से गिर जाने के कारण वे ट्रेन के चपेट में आ गई।उक्त ट्रेन दरभंगा से सीतामढ़ी जा रहा था।
0 Comments