चाँद फाइवर दुकान से दिनदहाड़े एक लाख रुपये की हुई चोरी,चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद
बाजपट्टी।प्रखण्ड के बनगाँव बाजार के टावर चौक स्थित चाँद फाइवर फर्नीचर दुकान से एक लाख रुपये दिनदहाड़े चोरी कर लेने का मामला सामने आया है।दुकानदार मो इम्तेयाज आलम उर्फ चाँद ने बताया कि वे सोमवार की सुबह अपने स्टाफ को बैंक से पैसा निकालकर लाने की बात कहीं।इस दौरान उन्होंने प्रखण्ड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मधुबन शाखा से एक लाख रुपया निकालकर दुकान की तरफ जा रहा था।तभी उसके पीछे से दो व्यक्ति उसका पीछा करने लगा।और वे सही सलामत दुकान में पहुंच गया।और उक्त पैसे को बैग में रख दिया।तभी दोनों शातिर चोर उसके दुकान में प्रवेश किया।और एक चोर फेसवाश देने की बात कही।और स्टाफ समान देने में लग गया।तबतक दूसरे चोर गर्दन पर रखे पिले गमछे से पैसे भरे बैग को ढंककर आसानी से दोनों लेकर चल दिया।जब दुकानदार ने पूछा कि पैसा कहा है तो उक्त जगह से पैसे से भरी बैग गायब था।हालांकि चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई।घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दिया।घटनास्थल पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सरोज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।वही उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला।और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
0 Comments