घर से टहलने निकला था छात्र,गड्ढे में तैरता हुआ मिला शव

बाजपट्टी।थाना क्षेत्र बर्री फुलवरिया पंचायत के रायपुर चिमनी स्थित पानी भरे गढ्ढे से पुलिस ने शुक्रवार की सुबह तैरता हुआ युवक का शव बरामद किया है।मृत व्यक्ति की पहचान बर्री गाँव के वार्ड 11 निवासी अमरेश ठाकुर के 17 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है।शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।जानकारी के मुताबिक मृत युवक घर से टहलने को लेकर गुरुवार की सुबह 6 बजे निकला था।काफी देर हो जाने के बाद जब वह घर नही लौटा तो परिजनों ने रिश्तेदारों के अलावा अन्य जगह खोजबीन किया।लेकिन गुरुवार की शाम पानी भरे गढ्ढे के समीप ग्रामीणों की नजर कपड़ा पर पड़ा तो इसकी जानकारी उन्हें दी गई।जब परिजन उक्त जगह पर देर शाम पहुंचा तो कपड़ा देखकर सन्न रह गया।जब उसके फोन पर सम्पर्क साधा तो उसका फोन किसी दूसरे व्यक्ति ने उठाया।और सीतामढ़ी से बोलने की बात कही गई।जब शुक्रवार की सुबह शौच करने निकली तो ग्रामीणों की नजर उपलाते शव पड़ पड़ा।और इसकी सूचना गाँव मे आग की तरह फैल गई।और इसकी जानकारी परिजनों को मिलते ही आनन फानन में घटनास्थल पर पहुँचे।और शव देखकर वे सन्न रह गए।घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो चुका था।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सरोज कुमार,पुअनि पंकज कुमार व उपेंद्र कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल मौके पर पहुँचे।वही ग्रामीणों की मदद से शव को पानी भरे गढ्ढे से बाहर निकाला गया।मालूम हो कि उसका धर पानी मे डूबा हुआ था।वही पीछे का हिस्सा पानी मे उपला रहा था।वही मृत युवक सिर्फ जांघिया पहने हुआ था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में सीतामढ़ी भेज दिया है।
मैट्रिक का था छात्र

मृत युवक कुंदन मैट्रिक का छात्र था।पिता का एकलौता पुत्र था।वह लगमा स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता था।स्कूल से छुट्टी मिलने के बाद वह घर पहुंचा हुआ था।वही घर पहुंचते ही दूसरे दिन टहलने की बात कहकर निकला।लेकिन शुक्रवार की सुबह उसका शव गढ्ढे भरे पानी मे तैरता हुआ मिला।

दादी कर रही थी विलाप,पिता हो गए सन्न

दादी की नजर मृत पोते की शव पड़ पड़ते ही बिलख बिलख कर रोने लगी।उपस्थित ग्रामीणों ने ढांढस बढ़ा रहे थे।वही पिता शव से टकटकी लगाये हुआ था।वे सन्न हो गए।क्योंकि उसका एक बेटा व एक बेटी था।शव के पोस्टमार्टम के बाद पहुंचते कोहराम की स्थिति उतपन्न हो गई।

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।क्योंकि परिजनों ने बताया कि उसका किसी के साथ दुश्मनी नही था।फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया है।पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments