बाजपट्टी।पुलिस ने एक चोर को चोरी की तीन मोबाईल, एक जोड़ी पायल के अलावा बाइक की लॉक खोलने वाली दो मास्टर चाभी के साथ गिरफ्तार किया हैं।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के गेनपुर गांव के वार्ड 14 निवासी निरंजन कुमार के रूप में की गई है।मामले को लेकर कसैयापट्टी गाँव निवासी साजरा खातून ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वे अपने घर सोई हुई थी।तभी उक्त चोर बीते बुधवार की देर रात्रि करीब ढाई बजे घर के दीवाल तड़पकर घर मे घूंसा।उन्होंने उसकी बेटी के रूम से एक जोड़ी पायल के अलावा दो मोबाईल की चोरी कर घर के आंगन में लगी बाइक की लॉक को खोल रहा था।तभी उसकी नींद खुल गई।इस दौरान चोर चोर कहकर हल्ला किया।उक्त चोर चोरी की हुई सामान लेकर बेलहिया चौक की तरफ भागने लगा।जब पुलिस को जानकारी मिली तो थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सरोज कुमार के अलावा पीएसआई अंबिका शर्मा सहित अन्य पुलिस बल ने उसे पकड़ लिया।वही उसके पास से चोरी की तीन मोबाईल, एक जोड़ी पायल व दो बाइक खोलने वाली मास्टर चाभी बरामद किया गया।वही एक मोबाईल बीते 15 जुलाई को थाना क्षेत्र के कचहरीपुर के कोरियाही से हुई चोरी को भी बरामद किया है।इस दौरान थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि उक्त चोर से पूछताछ भी की गई।वही उसके पास से उक्त सारी समाग्री बरामद हुई हैं।चोर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वही चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।
0 Comments