बनगाँव की कोमल ने परीक्षा ले लाई दसवा स्थान,क्षेत्र में खुशी

बाजपट्टी।प्रखंड के बनगाँव के रहने वाले पिता राकेश कुमार झा व माता साधना झा की पुत्री कोमल कुमारी ने बिहार कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड में डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन में दसवां स्थान लाकर सीतामढ़ी जिले के अलावा बाजपट्टी के नाम को रौशन की है।उनके सफलता से क्षेत्र में खुशी है।उन्होंने इस सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा अपने गुरुजनों को दी है। बता दे की कोमल कुमारी ने बचपन से वर्ग आठ तक की शिक्षा प्रखंड स्थित लिटिल एंजेल्स स्कूल में ही किया था। इससे शिक्षकों में भी खुशी का लहर देखा जा रहा है। स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दिया है ।मौके पर सत्येंद्र कुमार, अशरफ अली, किरण पांडे, साधना झा, धीरज कुमार व अभिषेक झा ने भी बधाई दिया है।

Post a Comment

0 Comments