प्रधानमंत्री आवास योजना राशि प्राप्त कर आवास नही बनाने वाले 58 लाभुकों पर होने वाली है प्रशासन की सख्ती

बाजपट्टी। प्रधानमंत्री आवास योजना  राशि प्राप्त कर  आवास नहीं बनाने वाले 58 लाभुको पर प्रशासन का सख्ती होने वाली है।और उन्हें  प्राप्त की गई राशि को वापस लौटना पड़ सकता है। इसी संदर्भ में बाजपट्टी के बीडीओ संदीप सौरभ ने  बाजपट्टी प्रखंड के 58 लाभुकों पर नीलामवाद की नोटिस निर्गत कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बाजपट्टी प्रखंड के कुल 58 लाभुक आवास योजना की राशि प्राप्त कर लिया लेकिन अभी तक आवास का निर्माण नहीं कराया।जो लापरवाही और उदासीनता को दर्शाता है। यदि वह 1 महीने के भीतर  राशि वापस नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ बॉडी वारंट जारी करने हेतु नोटिस निर्गत किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी के इस आदेश के बाद  राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुको में हरकंप मच गया है।

Post a Comment

0 Comments