बाजपट्टी थाना क्षेत्र के कुरथहिया गांव की रहने वाली ज्यकिशोर राय की 32 वर्षीय पत्नी व शिक्षिका संगीता कुमारी की शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र स्थित माधोपुर दोस्तियां गांव के निकट बागमती नदी से चार दिनों से लापता की शव बरामद हुई हैं।मृत महिला सुप्पी
प्रखंड के जमला परसा के मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। वह चार जुलाई को विद्यालय को ले निकली थी जब परिजनों को इसकी जानकारी हुईं तो आनन फानन में पहुंचे जहां शव का शिनाख्त किया वहीं पोस्टरमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जब शव गाँव पहुंचा तो परिजनों के बीच कोहराम मच गई, चित्कार के आवाज़ से इलाका गमगीन हो गया। वहीं पुलिस मामलें की छानबीन में जुटी हुई है।
प्रखंड के जमला परसा के मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। वह चार जुलाई को विद्यालय को ले निकली थी जब परिजनों को इसकी जानकारी हुईं तो आनन फानन में पहुंचे जहां शव का शिनाख्त किया वहीं पोस्टरमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जब शव गाँव पहुंचा तो परिजनों के बीच कोहराम मच गई, चित्कार के आवाज़ से इलाका गमगीन हो गया। वहीं पुलिस मामलें की छानबीन में जुटी हुई है।
0 Comments