घर मे सोये दंपत्ति समेत पुत्र पर बदमाशों ने किया प्रहार,तीनो गंभीर रूप से जख्मी


बाजपट्टी।थाना क्षेत्र मदारीपुर गाँव मे बुधवार की देर रात्रि घर मे घूंसकर बदमाशो ने एक दम्पति व उसके पुत्र को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।गंभीर रूप से जख्मी की पहचान श्याम साह,पत्नी कलावती देवी व पुत्र हरिओम कुमार के रूप में की गई है।बताया गया कि जहाँ रात्रि में सभी घर मे सोये हुए थे।तभी बदमाशो ने पहले श्याम साह पर नोकीले हथियार से गर्दन पर वार कर दिया।जिससे वे खून से लथपथ हो गए।उसकी गर्दन का नस भी कट गया।वही बीच बचाव करने आई पत्नी कलावती देवी व पुत्र हरिओम कुमार के ऊपर भी हमला कर दिया।पत्नी के बाएं हाथ पर व पुत्र के सर पर गहरी जख्म का निशान हैं।घटना देखने से प्रतीत होता हैं कि जहाँ बदमाशों से दम्पति समेत बच्चे पूरी तरह नोकझोंक हुई है।क्योकि घटनास्थल पर काफी खून भी गिरा हुआ था।जबकि बदमाशो ने उसके दो मोबाईल भी ले गया।गुरुवार की सुबह जैसे ही आसपास के लोगो को जानकारी मिली तो उसके घर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।वही आनन फानन में सभी जख्मियों को सीतामढ़ी ले गया।जहाँ चिकित्सको ने उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया।जहाँ वे निजी क्लिनिक में इलाजरत है। सभी जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सरोज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।वही मामले की छानबीन में जुट गई।

कहती है पुत्री व भाभी

घटना के सम्बंध में पुत्री अर्चना कुमारी ने बताया कि जैसे ही चिल्लाने की आवाजें सुनी तो देखी की एक बदमाश हमला कर भाग निकले।बदमाश न तो मुँह ढके हुआ था।और ना ही शॉर्ट पहने हुआ था।वही वे हाफ पैंट पहने हुआ था।जबकि भाभी ऋतु कुमारी बताती हैं कि तीन बदमाश घर मे भी घूंसा था।वही गहना लेकर पीछे के दरवाजे से निकल गया।

आखिरकार क्यों हमला किया गया,बनी है अबूझ पहेली

आखिरकार दम्पति व उसके पुत्र पर क्यों हमला किया।ये पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है।सभी जख्मी लोग काफी गरीब है।चाय नाश्ता का दुकान करकर किसी तरह भरण पोषण करता था।हाल ही में बीते दो महीने पूर्व उसके पुत्र का शादी भासर के परोहा में हुआ था।फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर प्रमुखता से छानबीन कर रही है।

कहते है थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सरोज कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला के कारणों का पता लगाया जा रहा है।पुलिस प्रमुखता से मामले की छानबीन में जुट गई है।





Post a Comment

0 Comments