जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कर फोड़ा सर,जख्मी, प्राथमिकी दर्ज

बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के मधुरापुर में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला सामने आया है।मामले को लेकर गणेश साह ने शुक्रवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में गांव के रामनाथ साह,किशोरी साह,उपेंद्र साह,बैद्यनाथ साह को आरोपी बताया है। जिसमें बताया है कि बीते शुक्रवार को वे अपने दरवाजे पर बैठकर अपने मकान का काम करवा रहे थे। तभी सभी एकजुट होकर हरवे हथियार से लैस होकर आया। और गाली गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर सभी ने उसके ऊपर वार कर दिया। इस दौरान उसके सर से अत्यधिक खून बहने लगा।आनन फानन में उसे स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया गया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रामनाथ साह को गिरफ्तार कर नयायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस केस के आईयो पीएसआई सोनेलाल कुमार को बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments