बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के रसलपुर से बनटोलवा जाने वाली मार्ग के बीच में बीते शुक्रवार की रात्रि बदमाशो द्वारा गोली मारकर एक महिला को जख्मी कर दिया था। जिसकी मौत रविवार की देर रात्रि इलाज के क्रम में मुजफ्फरपुर में हो गई।मृत महिला की पहचान जसिया देवी के रूप में की गई है। बता दे की उक्त महिला बाजार से सामग्री खरीदकर घर लौट रही थी। इसी दौरान बदमाशों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया था।जिसमे दो गोली मिस फायर हुई थी।जबकि एक गोली उसके शरीर मे लगी थी।जो रीढ़ के हड्डी में फंसा था।जिससे गोली लगने के कारण महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी।आनन फानन में उसे सीतामढ़ी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में देखते हुए उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया था। इलाज के क्रम में उसके मौत हो गई।करीब तीन दिनों तक उक्त महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही थी।हालांकि गोली चलाने की नौबत क्यों आई। यह उक्त बातें पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया है।शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गई है। सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है।थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया है कि उक्त मामले को लेकर फिलहाल कोई आवेदन नहीं मिला है।लेकिन पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।
0 Comments